रेल की समय सारणी में होगा बहुत बड़ा बदलाव


धनबाद। एक नवंबर से धनबाद होकर हावड़ा और सियालदह जाने वाली 13 ट्रेनों का समय बदल जाएगा। डाउन की इन ट्रेनों के समय में पांच मिनट से 32 मिनट तक फेरबदल किया गया है। डाउन चंबल एक्सप्रेस और शिप्रा एक्सप्रेस अब 32 मिनट पहले धनबाद आ जाएगी। इसी तरह अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 20 मिनट पहले धनबाद से खुलेगी। इसके अलावा डाउन दून एक्सप्रेस, आनंद विहार-हावड़ा सुपरफास्ट, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, मुंबई मेल सहित अन्य ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया जा रहा है। इसके अलावा एक नवंबर से देशभर के कई ट्रेनों का समय बदल रहा है। जितनी भी ट्रेनों का समय बदला है उनके स्पीड में तेजी लाई गई है।
डीसी लाइन की बंद ट्रेनों के लौटनी की आस बाकी
नए टाइम टेबल में धनबाद-चंद्रपुरा लाइन की बंद ट्रेनों को भी शामिल किया गया है। हावड़ा-रांची इंटरसिटी, रांची-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर एक्सप्रेस टाइम टेबल में अभी भी धनबाद होकर चल रही है। हालांकि इन ट्रेनों के आगे कैंसिल लिखा रहेगा। रांची-जयनगर एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस, पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, मालदा टाउन-सूरत, गरीब रथ सहित सभी परवर्तित रूट से चलने वाली ट्रेनों को टाइम टेबल में डायवर्ट रूट पर ही जगह दी गई है।

रिपोर्ट: सरताज खान

4,013 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *