रेल पुलिस ने दो बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंपा,बच्चों ने दिया बयान।
धनबाद।बाल कल्याण समिति (बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट) धनबाद में आज रेल पुलिस धनबाद द्वारा चाइल्ड लाइन धनबाद के माध्यम से दो बालक को प्रस्तुत किया गया।एक का उम्र 12 एवं दूसरे का उम्र भी 12 वर्ष है। एक बालक जो काली मुंडा, मुंडा धोड़ा, थाना चिरकुंडा का रहने वाला है। बालक के पिता का नाम प्रकाश रॉय है।बालक ने सीडब्लूसी के समक्ष कहा कि दिनांक 26 जुलाई को मैं घर के सामने कुँआ में नहा रहा था। तभी एक व्यक्ति ने आकर मेरा मुँह दबा दिया।मुझे गाड़ी में बैठाकर कुमारधुबी रेलवे स्टेशन ले आया।फिर ट्रैन में चढ़ाकर ला रहा था। जब मैं धनबाद पहुँचा तो चिल्लाने लगा ।तब जाकर वे लोग मुझे छोड़कर भाग गये।मैं रेलवे स्टेशन में भटक रहा था ।तभी रेल पुलिस ने मुझे लाकर चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया।
दूसरा बालक राँगाटांड़, धनबाद का रहने वाला है। बालक के पिता सुरेश कुमार राउत राँगाटांड़ में चाय का दुकान चलाते है। बालक ने सीडब्लूसी के समक्ष कहा कि रेलवे स्टेशन में अलीमा खातून नामक महिला है। जो हमलोगों को नशा का सेवन कराती है और बच्चों से कचड़ा चुनवाने का काम कराती है।सीडब्लूसी के शंकर रवानी ने कहा कि दोनों मामला काफी गंभीर है ।रेल पुलिस धनबाद उक्त महिला पर क़ानूनी कार्रवाई के लिए लिखेगी।मौके पर शंकर रवानी, चाइल्ड लाइन के शंकर नापित, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
707 total views, 1 views today