रोजगार के लिए दिल्ली गए चार लड़कों में से एक हुआ लापता,थाने में दी गयी सूचना
काम की तलाश में गया युवक खुद हुआ लापता।
निरसा।मदनपुर गाँव के रहने वाले शेख अफ्तार ने अपने पुत्र शेख गफ्फार की लापता होने की लिखित सुचना निरसा थाना में की है।उन्होंने अपने आवेदन में ने लिखा है कि उनका पुत्र शेख गफ्फार 18 सितंबर को मदनपुर गांव के ही तीन अन्य लड़कों शेख ताजमीर,शेख रकिब्बुल एवं शेख मोहम्मद के साथ काम के सिलसिले में आसनसोल रेलवे स्टेशन से कालका मेल से दिल्ली के लिए निकला था।
लेकिन, इन तीनों लड़कों के अलावा शेख गफ्फार का कोई अता पता नहीं चल रहा हैं।जबकि, गफ्फार के लापता होने के विषय में जब तीनों लड़कों से पूछा गया तो उनलोगों ने कहा कि दिल्ली स्टेशन पर गफ्फार से इनलोगों की मुलाक़ात ही नहीं हुई ।अब पता नहीं कि आखिर गफ्फार गया कहाँ?जबकि चारों एक साथ 18 सितम्बर को एक ही स्टेशन से एक ही ट्रेन से एक ही जगह जाने के लिए निकले। फिर आखिर गफ्फार गया कहाँ? फिलहाल तीनों लड़के मदनपुर गाँव वापस आ गए है।लेकिन,गफ्फार की कोई खबर नहीं है।
1,301 total views, 3 views today