रोटरी के चेंज ओवर डे पे हुवा कमाल क्लिक करे और जाने।

रोटरी क्लब ऑफ धनबाद एवं सी ए फाउंडेशन धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में आज *सी ए डे एवं रोटरी के चेंज ओवर डे के अवसर* पर आज सेवेनटीन डिग्री होटल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज के शिविर के प्रारम्भ में रोटेरियन डॉ मनीष कुमार एवं रोटेरियन राजेश मटालिया ने सभी को नेत्रदान एवं अन्य अंगदान के बारे में जानकारी देते हुए सभी को इसके लिए आगे आने का आहवाहन किया। राजेश मटालिया जी ने बताया कि रोटरी क्लब धनबाद अपने सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत नेत्रदान एवं अंगदान के लिए हमेशा से कार्य करती रही है। अभी तक हमलोगों ने 10 सफल नेत्रदान करवाया है। सी ए फाउंडेशन धनबाद एवं रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के लगभग 125 सदस्यों ने काफी उत्साह दिखाते हुए नेत्रदान का शपथ लिया। कार्यक्रम के उपरांत प्रातः 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। *आज के इस शिविर में कुल 61 यूनिट रक्तदान किया गया।* रोटरी क्लब द्वारा संचालित वर्चुअल ब्लड बैंक के अध्यक्ष रोटेरियन रविप्रीत सिंह सलूजा ने बताया कि आज के इस शिविर में बहुत से लोगो ने पहली बार रक्तदान किया है। सी ए फाउंडेशन के स्टूडेंट्स ने काफी उत्साह दिखाते हुए इस शिविर में रक्तदान किया और भविष्य में भी जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने की प्रतिज्ञा ली। आज एक अन्य कार्यक्रम में रोटरी क्लब के द्वारा प्राणजीवन अकादमी में वृक्षारोपण किया गया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब धनबाद के रोटेरियन डॉ मनीष कुमार (अध्यक्ष) चरणप्रीत सिंह, रविप्रीत सिंह सलूजा, कुमार मनीष,सुरेंद्र पसारी, राजेश परकरिया, रूपेश बंसल,सुनील अग्रवाल, डॉ सीमा पटवारी, विशाल गंडोत्रा, हेतल परकरिया एवं सी ए फाउंडेशन के अध्यक्ष सी ए विशाल अग्रवाल, सचिव राहुल सिंघानिया एवं अन्य सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

न्यूज़ के लिए संपर्क करे: 7255805585

557 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *