रोटरी क्लब ने इन दिव्यांग बच्चों के लिए किया वो काम जिन्हें जानकर आप भी सलाम करेंगे। जानने के लिए क्लिक करें।

धनबाद: रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में वर्ल्ड डाउन सिन्ड्रोम डे के अवसर पर रोटरी क्लब के द्वारा बच्चों के लिए हेल्थ चेकअप का आयोजन विद्यालय प्राँगण में किया गया। स्कूल के बच्चों ने सभी आगंतुक डॉक्टरों को स्वनिर्मित फ्लावर बुके देकर उनका स्वागत किया ।इस शिविर में बच्चों का डेंटल चेकअप, आई चेकअप, एवं सामान्य हेल्थ चेकअप किया गया। मौके पर डॉ सिमा पटवारी(आँख रोग विशेषज्ञ), डॉ अभिषेक अग्रवाल (डेंटिस्ट), डॉ एस. के. चटर्जी (जनरल फिजिसियन), डॉ जी. पांडेय ( शिशुरोग विशेषज्ञ), डॉ के.के.सिंह चौधरी (अस्थि रोग विशेषज्ञ) ने विद्यालय के 100 दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य जाँच कर उपस्थित अभिभावकों को उचित सलाह एवं दवाइयां उपलब्ध करवाई एवं अभिभावकों को डाउन सिंड्रोम एवं अन्य दिव्यांगता से ग्रसित बच्चों को उचित देखभाल एवं उनके प्रशिक्षण से संबंधित परामर्श प्रदान किया गया। डॉ एस. के. चटर्जी ने बताया कि डाउन सिन्ड्रोम एक क्रोमोजोनल डिसऑर्डर है जो गर्भावस्था में 21वें क्रोमोजोम की एक प्रति अधिक होने के कारण होती है और प्रत्येक 700 महिलाओं की डिलीवरी में 1 बच्चा इससे ग्रसित होता है। वही स्कूल की प्राचार्या अपर्णा दास ने अभिभावकों को बताया कि इन्हें प्यार के साथ उचित प्रशिक्षण देने से ये भी सामान्य बच्चों की तरह सब कुछ सिख सकते हैं। कार्यक्रम के दूसरे चरण में बच्चों के लिए स्पेशल ओलयम्पिक्स भारत के द्वारा यंग एथेलेट्स ट्रेनिग प्रोग्राम के तहत बच्चों के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष रोटेरियन पार्थ सिन्हा ने इस मौके पर सभी डॉक्टर्स का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जीवन ज्योति उनके क्लब का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बनाये रखना हीं उनसबका मुख्य उद्देश्य है। बच्चों को डॉक्टरों के द्वारा चॉकलेट्स आदि बाँटे गए एवं रोटरी क्लब के द्वारा जरूरतमंद बच्चों को चश्मा भी उपलब्ध करवाने के लिए 20 बच्चों का चयन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में रोटेरियन पार्थ सिन्हा, रोटेरियन संदीप नारंग, रोटेरियन संजय खेमका, पोलोमी सिन्हा एवं जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

धनबाद का no न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव।

1,545 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *