रोबिन गोराई की कुर्सी खतरे में क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS.   CON: 7909029958 .   संतोष यादव

 

पब्लिश की तारीख:22/1/2019

NTL NEWS:धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराईं के खिलाफ परिषद के सचिव सह सीईओ शशि रंजन को आधे से अधिक सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र सौंपे जाने के साथ उनकी कुर्सी खतरे में पड़ गयी है।ये आवेदन विधिवत प्रपत्र क में समर्पित किया गया है।अविश्वास प्रस्ताव के प्रमुख कारणों में नियमित बैठक नहीं करना,सदस्यों के साथ व्यवहार में बेरुखी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों में उनकी अकर्मण्यता शामिल है।इसबार उनके खिलाफ मजबूत चक्रव्यूह की रचना की गई है जिसे भेदना आसान नहीं होगा।
परिषद में निर्वाचित सदस्यों की संख्या 29 है,जबकि 11 प्रमुख,2 सांसद और 6 विधायक इसके पदेन सदस्य होते हैं।
पंचायत अधिनियम के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवश्यक संख्या बल से कहीं ज्यादा प्रस्तावक के साथ समर्थकों की संख्या है।आज से तीन वर्षों पूर्व जिन सदस्यों ने रोबिन पर भरोसा जताते उनके पक्ष में मतदान कर उन्हें कुर्सी पर बैठाया था,आज वही लोग इन्हें निकम्मा करार देकर कुर्सी से बेदखल करने के लिए एक मंच पर आ गए हैं।

नेशनल टुडे लाइव No 1 न्यूज पोर्टल।

580 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *