लंबे समय से धनबाद का विधायक है राज सिन्हा उन्होंने धनबाद की जनता को ठगने और गुमराह करने का काम किया JMM प्रवक्ता नीलम मिश्रा क्लिक करें जाने पूरी तरह खबर

NTL NEWS

हर खबर है आप तक

धनबाद:धनबाद की दुर्दशा के जिम्मेवार हैं विधायक राज सिन्हा पानी बिजली की समस्या को लेकर धरने पर बैठे धनबाद विधायक राज सिन्हा का पलटवार करते हुए झामुमो केंद्रीय सदस्य सह जिला प्रवक्ता डॉक्टर नीलम मिश्रा ने कहा की आज धनबाद की पानी बिजली स्वास्थ्य शिक्षा जैसे बुनियादी दुर्दशा का जिम्मेवार एकमात्र धनबाद विधायक राज सिन्हा हैं|लंबे समय से धनबाद के विधायक रहते हुए उन्होंने धनबाद की जनता को सिर्फ ठगने और गुमराह करने का काम किया है धनबाद की जनता के साथ उन्होंने विश्वासघात किया है आज धनबाद की जो भी दयनीय स्थिति है उसके जिम्मेदार एकमात्र विधायक राज सिन्हा हैं।|हमारी सरकार बने मात्र कुछ महीने ही हो रहे हैं और जैसा कि सबको पता है सरकार बनते ही पूरे देश के साथ-साथ आज हमारा राज्य भी कोरोना के चपेट में है और हमारी राज्य सरकार माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयासरत है|अगर हमारे विधायक महोदय इतने बड़े जनसेवक हैं तो उन्हें इस वक्त राजनीति ना कर सरकार के साथ खड़े होकर इस करोना महामारी से लोगों की किस तरह से सेवा की जा सके पीएमसीएच में किस प्रकार से मरीजों के लिए बेड बढ़ाया जा सके आइसोलेशन सेंटर किस प्रकार से बढ़ाया जा सके डॉक्टर और चिकित्सा की सुविधा किस प्रकार से करुणा पीड़ितों को बेहतर से बेहतर देकर इस महामारी से हम लोग निजात पाएं उस का प्रयास करना चाहिए इस प्रकार से सस्ती राजनीति व तोड़ना बीजेपी के फितरत में है इस वक्त लेकिन यह शोभा नहीं देता है

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच है कि बात

1,462 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *