लघु फिल्म के ऑडिशन में 100 कलाकार पहुँचे।
धनबाद” CIITM हरि मंदिर में आयोजित प्रगति फिल्म एवं लघु फिल्म द्वारा कलाकारों चयन के लिए ऑडिशन करवाया गया, जिसमे जिले के जिले के बाहर के 100 कलाकार ने भाग लिया। कलाकारों का चयन रंगमंच एवं फिल्मो के कलाकार अन्नत कुमार और शंकर शुभम निर्णायक के रूप में मौजूद थे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रगति कला मंच और द हेल्पिंग हेंड की सदस्यों की अहम भूमिका रही।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।
711 total views, 1 views today