लड़की को जींस पहनना पड़ा महंगा क्लिक करें और जानें।

 

National today live

Dhanbad:: लड़की ने जींस पहनी तो पड़ोसियों नें परिजनों की पिटाई कर दी। झरिया तीन नंबर की रहने वाली युवती ने मामले की शिकायत बोर्रागढ़ थाने में की, लेकिन थाने में उसकी शिकायत नहीं ली गई। रविवार को मामले की शिकायत लेकर युवती अपने परिजनों के साथ एसएसपी से मिलने पहुंची। लेकिन एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी। कार्यालय में शिकायत करने के बाद युवती व उसके परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
शिकायत में युवती ने बताया कि उसकी मौसेरी बहन कोलकाता से उसके घर आई थी। लेकिन पड़ोस में रहने वाले मुश्ताक और जुमराती को मेरी बहन का जींस पहना नागवार गुजरा। उसने जींस पहनने से मना किया। विरोध करने पर 30 मार्च शुक्रवार को घर में घुसकर मुझसे व मेरे परिजनों के साथ मारपीट की। गाली- गलौज करते हुए छेड़खानी की व गले से सोने की चेन झपट ली। मारपीट में मुश्ताक की पत्नी सोनी भी शामिल थी। बताया कि अगले दिन जुमराती फिर से उसके घर आया और केस करने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

783 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *