लाखों का सोना चप्पल में छुपा कर ले जा रहा थे अपराधी हुए गिरफ्तार क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
क्राइम न्यूज
छत्रपति शिवाजी अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने एक शख्स को सोने के बिस्कुटों की तस्करी के आऱोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से सुरक्षाबलों को मिले सोने की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार किया गया शख्स लाखों का सोना चप्पल में छुपा कर ले जा रहा था।
छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री राहत अली बुधवार की रात उड़ान संख्या G 8-056 के जरिए बहरीन से मुंबई पहुंचा था। राहत अली विस्तारा एयरलाइंस के विमान से दिल्ली जा रहा था। इसी बीच वह सुरक्षाकर्मियों के हत्थे चढ़ गया। सीआईएसएफ प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि राहत ने चप्पल की सोल के अंदर 381 ग्राम के दो सोने के बिस्किट छिपा रखे थे। इनका वजन करीब 381 ग्राम था।
सुरक्षाबलों द्वारा बरामद किए गए सोने की कीमत 11.12 लाख रुपए बताई जा रही है। 51 साल के आरोपी राहत ने अपनी चप्पलों के सोल के नीचे सोने के बार छुपा रखे थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , आरोपी को सीआईएसएफ के ASI विवेक मलिक ने पकड़ा। विवेक मलिक सुबह करीब 7:20 बजे यात्रियों की सुरक्षा जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नोटिस किया कि, राहत अली के निचले हिस्से में कोई धातु छिपी हुई है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
920 total views, 1 views today