लापरवाही ने छीन ली एक और जिंदगी क्लिक करें और जानें।
चाईबासा : बाईपास पावर ग्रिड में हाई टेंशन तार पर चढ़ कर कार्य कर रहे बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. बिजली के पोल पर चढ़कर काम करने के दौरान अचानक करंट चालू कर दिया गया. लापरवाही के कारण व्यक्ति की मौत हो गयी. चाईबासा के बड़बिल मुख्य मार्ग पर लाइन जोड़ने के लिए बिजली की पोल पर मिस्त्री चढ़ा था. अचानक बगैर सूचना के बिजली चालू कर दिया गया. खंबे पर काम कर रहे मिस्त्री राजेश गुरसन्दी की मौके पर ही मौत हो गयी.
इस घटना के बाद सड़क जाम कर दिया गया. बिजली मिस्त्रियों के साथ- साथ स्थानीय लोगों ने भी मुआवजे की मांग को लेकर टाटा -बड़बिल मुख्य मार्ग को किया जाम किया है. सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस पहुंच गयी है लेकिन प्रशासन की तरफ से बातचीत के लिए अबतक कोई नहीं पहुंचा.
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
421 total views, 1 views today