लायंस क्लब द्वारा सरकारी स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।
लायंस क्लब द्वारा सरकारी स्कूल में ‘शिक्षक सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन।
आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब ऑफ़ धनबाद द्वारा ठाकुर कुल्ही स्थित सरकारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत स्कूल के बच्चों द्वारा आए हुए अतिथियों एवं शिक्षक गण के लिए एक गीत प्रस्तुत किया गया । मौके पर लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा उपस्थित शिक्षकों को शॉल तथा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत लायंस क्लब ऑफ धनबाद द्वारा निर्णय लिया गया कि जल्द ही विद्यालय को 4 पंखे देकर सहयोग किया जाएगा, जिससे गर्मी में बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हो।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से लायंस क्लब की अध्यक्षा डॉ उर्मिला सिन्हा, पूर्व जिला पाल डॉ एस के मैत्रा, श्री मोहन अग्रवाल ,श्रीमती इंदु मैत्रा, श्री दीपक उदानी, श्री अंजन संथारा उपस्थित थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
627 total views, 3 views today