लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के 6 वृद्धों के आंखों के मोतियाबिंद का निःशुल्क इलाज हुआ, क्लिक करें और जाने पूरी खबर।

NTL NEWS

आज वासेपुर के समाजसेवी मुख्तार खान एवं उनके साथी हाजी ज़मीर आरिफ ने एसिएन द्वारकादास जालान के चेयरमैन रमेश गुटगुटिया और राजीव शर्मा के सहयोग से लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के 6 वृद्धों के आंखों के मोतियाबिंद का सफल नि:शुल्क ऑपरेशन कराया और साथ ही उन्हें मुफ्त में दवा और चशमा भी उपलब्ध करायी।

ऑपरेशन के पश्चात बुज़ुर्गों में काफी हर्षोल्लास का माहौल देखा गया। वृद्धों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी और उन लोगों ने सभी को ढेर सारी दुआएं भी दी। आज का ये कार्यक्रम इंसानियत की बहुत बड़ी मिशाल कायम करती है जिससे लोगों को सबक ले कर बेसहारे और ज़रूरतमंदो के लिये आगे आने की ज़रूरत है। इस महान कार्य को सफल बनाने में एसिएन द्वारकादास जालान अस्पताल, समाजसेवी मुख्तार खान, हाजी ज़मीर आरिफ और लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के वीर सुधीर एवं नौशाद गद्दी की सराहनीय भूमिका रही।

इस मौक़े पर मुख्य रूप से रमेश गुटगुटिया, राजीव शर्मा, मुख्तार खान, हाजी ज़मीर आरिफ, नौशाद गद्दी, वी सुधीर, सुरेंद्र यादव , शमीर खान, सुबल कुमार, सद्दाम हुसैन आदि उपस्थित थे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

931 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *