लालू जी मरते दम तक संघियों से समझौता नहीं कर सकते हैं मांझी क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

NTL/पटना:- आज (17अप्रेल2019) को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी ने सूबे के उपमुख्य सुशील कुमार मोदी के उस बयान पर आपत्ति ज़ाहिर की है जिसमें उन्होंने लालू प्रसाद यादव के संग से संपर्क होने की बात कही थी।
मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव हमेशा सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं । संघ और भाजपा चाहे लाख कोशिश कर लें पर उनके रहते न ही कोई संविधान में आरक्षण खत्म कर सकता है, न ही मुसलमानों पर अत्याचार कर सकता है।
जीतन राम माँझी ने कहा कि अब जब भाजपा और नीतीश कुमार जी को लगने लगा है कि लोक सभा चुनाव में बिहार की जनता उनके बहकावे में नहीं फँसने वाली इसलिए अब उन लोगों ने मिलकर विकास का मुद्दा छोड भ्रम फैलाने के लिए नया शिगुफा छोडा है जिसमें कहीं से कोई सच्चाई नहीं। लालू यादव हमेशा से संघ के विरोधी रहें हैं और रहेंगें।
लालू यादव नीतीश कुमार के जैसे नहीं कि नारा देतें हैं मिट्टी में मिल जाउंगा पर संघ से हाथ नहीं मिलाऊँगा और सत्ता के लालच में संघियों के आगे मत्था टेकने लगतें हैं।

 

संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार यादव
National Today Live

642 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *