लालू यादव की परेशानी बढ़ती हुई क्लिक करें और जानें।

रांची. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की परेशानी आए दिन बढ़ती ही जा रही है। रिम्स में इन दिनों उनका इलाज चल रहा है। रिम्स के निर्देशक डॉ. आरके श्रीवास्तव ने लालू यादव की मेडिकल बुलेटिन जारी की। कहा कि लालू प्रसाद यादव का विटामिन डी थोड़ा कम है। उनके पैर में बलतोड़ हुआ है, जिसकी वजह से पैर में सूजन हो गया है। उनको चलन-फिरने में तकलीफ हो रही है। लालू प्रसाद की मेडिकल रिपोर्ट को रिम्स ने बिरसा मुंडा जेल अधीक्षक को भेजा गया है। इस रिपोर्ट में लालू प्रसाद को अन्य बीमारियों के साथ डिप्रेशन की बात सामने आई है।
*बीपी और शुगर लेवल बढ़ा हुआ*
शुक्रवार को पूरे दिन वो खड़े नहीं हो पाए हैं। डॉ. उमेश ने एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट से लालू के ट्रीटमेंट के बारे में सलाह ली है। शुक्रवार को हुए टेस्ट में जो भी फाइंडिंग आए थे, उन पर भी सलाह ली गई है। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों द्वारा क्लीनिकल असेसमेंट करके भेजा है। डॉक्टर के निर्देशानुसार अभी लालू प्रसाद यादव को रिम्स से डिस्चार्ज नहीं किया जा सकता है। डॉ. उमेश प्रसाद की अगुवाई में ही रिम्स में डॉक्टरों की टीम आरजेडी सुप्रीमो का इलाज कर रही है। जांच में अभी भी उनका बीपी और शुगर लेवल बढ़ा हुआ है। ईसीजी रिपोर्ट में भी कुछ परेशानी सामने आई है। दो दिन पहले ही लालू प्रसाद को रिम्स के कार्डियोलॉजी वार्ड से पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
*लालू से मिलने पहुंचे जीतन राम मांझी के पुत्र प्रवीण*
शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र प्रवीण कुमार रिम्स पहुंचे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की सेहत का हाल जानने के लिए रिम्स आए हैं। यह एक औपचारिक मुलाकात थी। उन्होंने बताया की लालू प्रसाद की स्वास्थ्य बहुत बेहतर नहीं है। वह बैठ नहीं पा रहे हैं, अपने बेड पर लेटे हुए हैं।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

626 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *