लालू यादव ने कहा पान की गुमटी पर हम जब पान खाने रुकते हैं तो इस रैली से ज्यादा भीड़ खड़ी हो जाती है क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
NTL/पटना:- आज यानी 3 मार्च को पटना में PM मोदी की संकल्प रैली हुई जिसमे की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और रामविलास पासवान समेत NDA के सभी घटक दलों के बड़े नेताओं मौजूद रहे। लेकिन NDA के नेताओं ने जो भीड़ जुटाने का वादा किया था उस पर पानी फिर गया। राजद सुप्रीमो सह् बाहर के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने चुटकी लेते उनका आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ ट्वीट हुई। जिसमें लिखा गया कि, नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, और पासवान जी ने महीने भर से जोर लगाकर और सरकारी तंत्रों का उपयोग कर, गांधी मैदान में इतना भी भीड़ नहीं जुटा पाई। जितना कि हम पान खाने अगर पान की गुमटी
पर गाड़ी रोक देते हैं तो भीड़ इकट्ठा हो जाती है। फिर नीचे उन्होंने लिखा
जाओ रे मरदे और जतन करो, कैमरा थोड़ा और जूम करवाओ।
इसी तरह से फिर उन्होंने एक दूसरा पोस्ट किया जिसमें लिखा गया की बिहार की महान न्याय प्रिय धरा ने औकात दिखा दिया योजना फेल होने की बौखलाहट में आदमी कुछ भी झूठ बक सकता है जुमला फेंक सकता है। बिहार में
संभावित हर की घबराहट से आत्मविश्वास इतना हिला हुआ है कि अब हिंदी में भी स्पीच टैली प्रोम्पटर में देखकर बोलना पड़ता है।
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार यादव
National Today Live Patna, Bihar
916 total views, 7 views today