लालू लीला पुस्तक लिखकर सुशील मोदी ने गरीब गुरबो का अपमान किया है : युवा राजद
NTL/पटना:- आज (11 अक्टूबर 2018)
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी द्वारा लिखित “लालू लीला” पुस्तक विमोचन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबो के मसीहा एवं सामाजिक न्याय के योद्धा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जी पर मनग्रंथ पुस्तक “लालू लीला” लिखकर सुशील मोदी ने बिहार के गरीब-गुरबों का अपमान करने का काम किया है। इस तरह से राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर स्तरहीन तरीके से लिखी गयी पुस्तक के विमोचन के बाद बिहार की जनता में सुशील मोदी के खिलाफ भारी गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है ।
सुशील मोदी के स्तरहीन राजनीति से बिहार की जनता अवगत है । अपने कुकर्मो को छुपाने के लिए लालू जी और उनके परिवार पर मनग्रंथ अफवाह फैलाते रहते है। सुशील मोदी खुद सृजन घोटाला,दवा घोटाला, AC DC बिल घोटाला,शौचालय घोटाला,मेघा घोटाला, में संलिप्त है। इसलिए खुद के कुकर्मो और अकूक संपत्ति अर्जित करने के मामलों का खुलासा करना चाहिए । भाजपा नेताओं द्वारा इस तरह की गिनौनी राजनीति का बिहार की जनता आगामी चुनाव में जबाब देगी।
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार
नेशनल टुडे लाइव पटना,बिहार।
724 total views, 2 views today