लेडी IAS का दिख सिंघम रूप क्लिक करे और जाने।
गिरिडीह। शहरी क्षेत्र के झिंझरी मोहल्ला में संचालित शराब दुकानों के आस-पास के घरों व ढाबों में शनिवार रात एसडीओ विजया जाधव ने छापेमारी की। इस दौरान शराब दुकान के सामने और बगल के घर में शराब पी रहे तीन लोगों को गिरफ्तार लिया गया। वे एसडीओ और पुलिस को देख भागने के फिराक में थे। इस दौरान एसडीओ हाथों में टॉर्च लिए छापेमारी में जुटी दिखीं।
-एसडीओ के मुताबिक गिरफ्तार इन लोगों के खिलाफ विधिसंवत कार्रवाई की जाएगी। बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शराब दुकानों के आस-पास शराब पिलाई भी जाती है।
-इस छापेमारी में कार्यपालक दंडाधिकारी सुकेशनी करकेट्टा और डीएसपी जीतवाहन उरांव भी शामिल थीं।
-गौरतलब है कि झिंझरी मोहल्ला में सरकार की दो शराब की दुकानें संचालित हैं। जहां नियमानुसार सिर्फ शराब बेचनी है।
-लेकिन इन दुकानों के आस पास के घरों में और सामने ठेला लगा कर शराब भी पिलाया जाता है। इसी शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई।
-एसडीओ विजया जाधव ने झिंझरी मुहल्ला के एक घर सह ढाबे में छापेमारी कर शराब की भारी मात्रा में बोतलें भी बरामद किया।
गिरिडीह से
नेशनल टुडे लाइव की रिपोर्ट
www.nationaltodaylive.com
790 total views, 1 views today