लोग हमें बदनाम करते है सच्चाई जिला प्रशासन के सामने आ गई शेर खान,कौन रंगदारी मांगता है पुलिस ने एक को पकड़ा क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
CRIME NEWS UPDATE
धनबाद: लोग हमें बदनाम करते है लेकिन सच जो भी होता है सामने आ जाता है जी हाँ में आप को बता दु की वासेपुर में इन दिनों रंगदारी का खेल फिर सुरु हो गया अभी नया मामला बैंक मोड़ थाना में दर्ज हुआ
पढ़े पूरा मामला——
लॉकडाउन के दौरान जब लोग अपने घरों में हैं, वासेपुर गैंग्स ने अपना पुराना खेल फिर से शुरू कर दिया। इस बार रंगदारी पांडरपाला न्यू इस्लामपुर के एक फल व्यवसायी से मांगी गई। फल व्यवसायी पर पिस्टल तान प्रिंस खान, गोपी, गोडविन और बंटी आमीर ने जान से मार देने की धमकी दी। इसकी शिकायत 17 मई को आरामोड़ के फल दुकानदार वसीम खान ने पुलिस के सीनियर पदाधिकारियों से की।
सीनियर पदाधिकारियों के निर्देश पर बैंकमोड़ पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। बुधवार को पुलिस दलबल के साथ गोपी खान के कमरमकदुमी रोड स्थित आवास व कार्यालय में छापेमारी के लिए पहुंच गई। पुलिस को देखते ही सभी आरोपित इधर-उधर भाग निकले। गोडविन खान भी भागने के क्रम में छत से कूद गया, जिससे उसका पैर टूट गया। पुलिस हिरासत में उसका इलाज में पीएमसीएच में चल रहा है। वहीं अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है।
*प्राथमिकी में फल व्यवसायी ने लिखी पूरी कहानी*
पांडरपाला न्यू इस्लामपुर निवासी वसीम खान का आरामोड़ में वर्षो से फल दुकान चलाता है। प्राथमिकी के मुताबिक, 17 मई को गोपी खान का सहयोगी आमिर फल दुकान पर पहुंचा और पांच लाख रुपये प्रिंस खान को पहुंचाने के लिए कहा। दुकानदार ने लॉकडाउन में कारोबार नहीं चलने की बात कहीं और अपना दुखड़ा सुनाया तो आमिर ने उस पर पिस्टल तान दिया। इसके बाद उसे रेलवे लाइन की ओर ले गए। वहां आमिर ने वसीम की प्रिंस से फोन पर बात कराई।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
2,038 total views, 1 views today