लड़की ने लागई फाँसी आखिर क्यों
रांची : राजधानी में एक गर्ल्स होस्टल में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामला थड़पखना इलाके का है. थड़पखना क्षेत्र में स्थित आरजी स्ट्रीट के विनायकम गर्ल्स होस्टल में लड़की ने फांसी लगा ली. सोमवार की सुबह उसकी लाश छत से लटकती मिली.
आश्चर्यजनक रूप से युवती ने कमरे में आत्महत्या नहीं की. उसका शव मकान के बाहर की दीवार से लगा था. वह किसी पंखे से नहीं झूली, बल्कि लॉज की छत पर लगे सरिया के सहारे फांसी लगायी.
लड़की मारवाड़ी कॉलेज में बीए पार्ट वन की पढ़ाई कर रही थी. लोअर थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
नेशनल टुडे लाइव www.nationaltodaylive.com
1,257 total views, 1 views today