वनडे क्रिकेट रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बादशाहत बरकरार
वनडे रैंकिग में विराट की बादशाहत कायम।
भारतीय कप्तान विराट कोहली नई वनडे रैकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर कायम हैं। शुक्रवार को जारी रैंकिंग में कोहली 873 की रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। रविवार से शुरू होने वाली 5 वनडे मैचों की सीरीज के दौरान उनके पास दूसरे नंबर पर काबिज डेविड वॉर्नर पर बढ़त बनाने का अच्छा मौका रहेगा। इन दोनों के बीच अभी 12 अंक का अंतर है। अन्य भारतीय बल्लेबाजों में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12वें, शिखर धवन 13वें और उप-कप्तान रोहित शर्मा 14वें शीर्ष 15 बल्लेबाजों में शामिल हैं। हालांकि कोई भी भारतीय गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (13वें) शीर्ष 15 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।
650 total views, 1 views today