वम दलों ने की एक और बड़ा खुलासा क्लिक करें और जानें।
NTL पटना:- आज दिनांक 17 अगस्त 2018 को वामदलों के द्वारा एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन का आयोजन श्री अवधेश कुमार राज्य सचिव माकपा के द्वारा किया गया। सम्मेलन के दौरान श्री कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर अल्पावास गिरीश की 34 बच्चियों के साथ हुए और मानवीय योन शोषण एवं प्रताड़ना की हृदय विदारक घटना के साथ साथ t i s s की रिपोर्ट मैं उजागर और 15 अन्य आवास गृह का जैसे पटना हाजीपुर छपरा मधुबनी से प्राप्त यौन उत्पीड़न एवं उनसे जुड़े लोगों तथा नौकरशाहों की मिलीभगत से चलने वाले गौरवान्वित कृतियों से जैसे-जैसे परत-दर-परत पर्दा उठा रहा है वैसे-वैसे इस गठबंधन सरकार भाजपा और जदयू का शर्मनाक चेहरा अपनी संपूर्ण भयानकता के साथ सामने आ रहा है। श्री कुमार ने कहा बबन यादव एवं भारती जैसे कुछ छुटभैया लोगों की गिरफ्तारियों से उच्च स्तर तक फैलने वाली आंच को रोका नहीं जा सकता है। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा संज्ञान लेने एवं माननीय हाईकोर्ट की देखरेख में CBI की जांच के बावजूद जांच प्रक्रिया धीमी गति से आगे बढ़ रही है, भाजपा के मुजफ्फरपुर के MLA मधु देवी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। किस स्तर पर पर कंडोम मानव द्रोही अपराधियों को बचाने के लिए सक्रिय है। यह अभी आम जनों के बीच उजागर होना बाकी है। अब मंत्रिमंडल से बर्खास्त मंजू वर्मा द्वारा भी भाजपा के मंत्री सुरेश शर्मा को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग की जा रही है। उपरोक्त आलोक में 17 अगस्त 2018 यानी आज वामपंथी दलों सीपीआई, सीपीआई (एम), सीपीआई (माले,), एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) फॉरवर्ड ब्लॉक के राज्य नेतृत्व कारी साथियों की बैठक सीपीआईएम के राज्य कार्यालय मैं राज्य सचिव अवधेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में पूरे घटनाक्रम की समीक्षा के बाद आंदोलन और ज्यादा गति प्रदान करने का निर्णय लिया गया वामदलों की ओर से आगामी 28 अगस्त 2018 को राज्य भर में मानव श्रृंखला का दोपहर 1:00 बजे दिन में पूरे बिहार में मानव जंजीर बनेगी वामदलों में महिलाओं छात्र-छात्राओं एवं अन्य नागरिकों से इसमें शामिल होने का आह्वाहन किया। सभी वाम दल तत्काल नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी के इस्तीफे की मांग करते हैं, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। और पीड़ित महिलाओं बच्चों को न्याय मिल सके। श्री कुमार ने कहा कि t i s s की रिपोर्ट सार्वजनिक हो तमाम केंद्रों की जांच हो तथा बृजेश ठाकुर के विज्ञापन घोटाला का भी जांच के दायरे में लाया जाए। फिर उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार तानाशाह रवैया अपनाए हुई है। भाजपा के खिलाफ अगर कोई सरकारी तंत्र भी अगर किसी प्रकार की जांच करती है। तो उन्हें भी बर्खास्त कर दी जाती है। उन्होंने कहा बिहार कैडर के दो IPS अधिकारी अमिताभ कुमार दास अजय कुमार वर्मा और मयंक सिंह चौहान जो कि विजिलेंस आंध्र प्रदेश के खिलाफ जांच की तो उन्हें भी बर्खास्त कर दी गई। राज कुमार देवगन जो छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस हैं उन्हें भी बर्खास्त कर दी गई है। पूछे गए सवालों में कहा की सीपीआईएम एक साथ चुनाव का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि बगैर संविधान संशोधन के एक साथ चुनाव संभव नहीं है। और दूसरी सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण आरोप लगाया की सीपीएम के पूर्व राज्य सचिव विजयकांत ठाकुर और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को श्रद्धांजलि दी गई। वाम नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को श्रद्धांजलि देने गए प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश कि भाजपा ऑफिस में की गई बर्बर पिटाई की घोर निंदा की। बैठक में भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, राजेंद्र सिंह, रामनरेश पांडे, कपिल देव यादव, भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल, धीरेंद्र झा, के डी यादव, माकपा के अवधेश कुमार, अरुण मिश्रा, सर्वोदय शर्मा, गणेश शंकर सिंह एसयूसीआई (सी) के साधना मिश्रा, राजकुमार चौधरी एवं अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक के अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर (जितेन्द्र कुमार)
नेशनल टुडे लाइव
पटना
560 total views, 1 views today