वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या,लोकतंत्र पर हुआ हैं हमला।
बेंगलूरु।कर्नाटक की वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की कल बेंगलूरु में हत्या की चारों तरफ कड़ी निंदा हो रही है. राजनेताओं के अलावा, पत्रकारों, समाजसेवियों और फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियों तक ने इस हत्या को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. हत्या के खिलाफ आज दिल्ली समेत देश के कई शहरों में प्रदर्शन भी होने हैं.
कर्नाटक की वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की कल बेंगलूरु में कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी. गौरी लंकेश को बाइक पर सवार हमलावरों ने बीती रात उस वक्त गोली मारी, जब वो दफ्तर से लौटकर अपने घर का दरवाज़ा खोलने जा रही थीं. फायरिंग के दौरान उनके सिर, गर्दन और सीने पर गोलियां लगीं हैं.
55 साल की गौरी लंकेश कन्नड़ भाषा की मशहूर पत्रकार और गौरी लंकेश पत्रिके नाम की लोकप्रिय साप्ताहिक पत्रिका की संपादक थीं. कर्नाटक पुलिस ने गौरी के हत्यारों की तलाश के लिए तीन टीमें बनाई हैं और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.
गौरी लंकेश की हत्या की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ी निंदा की है. राहुल ने ट्विटर पर लिखा है,
‘’सच्चाई की आवाज़ को कभी चुप नहीं कराया जा सकता. गौरी लंकेश हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.’’
993 total views, 2 views today