वार्ड पार्षद प्रत्याशी जुली बाजी और TMC नेता ने लिखा पत्र वार्ड NO 14 की सम्सया को लेकर धनबाद नगर आयुक्त को क्लिक करे जाने पूरी खबर

NTL NEWS

हर खबर आप तक

धनबाद; नगर आयुक्त को पत्र लिख कर पार्षद प्रत्याशी जुली बाजी और TMC नेता मुख्तर खान वार्ड NO 14 की सम्सया से अवगात करवाया और जल्द से जल्द ये सम्सया को दूर करने की गुहार लगाई,

पढे वो पत्र मे क्या लिखा है——

उपरोक्त विषय के संदर्भ में निवेदनपूर्वक सूचित करना है कि वार्ड संख्या_14 में सैकड़ों ऐसे बिजली के खंभे लगे हुए हैं जहां आज भी स्ट्रीट लाईट उपलब्ध नहीं है और कई स्ट्रीट लाईट ऐसी भी हैं विशेष कर भूली मोड़ से ले कर आज़ाद नगर मुख्य मार्ग पर जो मरम्मत के अभाव में खराब पड़ी हुई है। स्ट्रीट लाईट की अभाव में जगह जगह अंधेरा छाया रहता है जिसके कारणवश आम जनता को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है और राहगीरों को भी काफी दिक्कतें होती है। अक्सर अंधेरे का लाभ उठा कर असमाजिक तत्व छोटी बड़ी अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं जिससे लोगों में भय का माहौल बना रहता है। पूर्व में भी हमने इन समस्याओं से आपको अवगत कराया है और स्ट्रीट लाईट की मांग भी की है किन्तु आज तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुई और समस्याएं आज भी जस की तस ही हैं।
अतः आप से मेरी यही अनुरोध है कि कृप्या कर वार्ड संख्या_14 में स्ट्रीट लाईट रहित सैकड़ों बिजली के खंभों पर लाईट लगाने एवं खराब पड़े लाईटों को मरम्मत कराने कि शीघ्र कृपा करें। इस उपकार हेतु हम समस्त वार्ड_14 वासी आपके सदा आभारी रहेंगे।
धन्यवाद।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

16,735 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *