वार्ड NO 17 की समस्या को लेकर मिले नगर आयुक्त से जितेंद्र कुमार क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: वार्ड NO 17 की समस्या को लेकर धनबाद नगर आयुक्त सतेनदर कुमार से मिलकर वार्ड की गतिविधियों से रु बरु करवाये वार्ड NO 17 के समाज सेवी जितेंद कुमार में आप को बता दु की वार्ड NO 17 में काफी समस्या है जिससे वहां रहने वाली जनता को आये दिन तकलीफों का सामना करना पढ़ रहा है, जितेंद कुमार को ये देखा नही गया और समस्या का निधान करने के लिए मैदान में उतर गए।
ये भी जानिए———-
मेमोरेनडम के माध्यम से वार्ड 17 की समस्या को विस्तार पूर्वक रखा साथ ही वार्ड की छेत्रो को विस्तार पूर्वक रखा और आग्रह किया की सभी छेत्रो की समस्या को दूर किया जाए वार्ड मे अभी काफी विकास की जरूरत हैं | वही नगर आयुक्त ने आशवसत किया मै सर्विस परोभ|ईडर की भूमिका मे आया हू जरूर प्रयास कर समाधन करूंगा।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
6,308 total views, 2 views today