वार्ड NO 18 में एक ऐसा पार्षद प्रत्याशी जो पिछ्ले 10 सालों से जनता की अवाज बनकर जनता की समस्या का निदान कर रहा है क्लिक करे जाने
कौन बनेगा वार्ड No 18 में पार्षद
धनबाद: जैसे जैसे चुनाव नगर निगम का करीब आ रहा है, वार्ड पार्षद प्रत्याशी वार्ड NO 18 में अपनी दावेदारी ठोक कर जनता के सामने आ रहे, वही मे इस लेख में एक ऐसे पार्षद प्रत्याशी की बात कर रहा हूँ जो पिछ्ले चुनाव में भी चुनाव में उतरे थे लेकिन उस चुनाव में जनता ने नाकार दिया था, जनता का फैसला मानते हुए अपनी हार को स्वीकार कर, एक बार फिर जनता के सामने अपनी दावेदारी रखी है , हार से सबक लेकर दुसरी बार कड़ी मेहनत कर चुनावी मैदान में उतरे है में बात कर रहा हूँ रियासत भाई की जो पिछ्ले 10 सालों से अपनी वार्ड की समस्या के लिए अवाज उठा आ रहे है,चाहे सड़क की समस्या हो,या नाली की समस्या हो,या बिजली की समस्या हो या पेंशन की समस्या हो हर छेत्र में जनता की अवाज बन कर सम्सया का निदान कर रहें है,अब देखना होगा रियासत भाई को जनता अपना प्रतिनिधि चुनता है की नही ये आने वाला वक़्त में पता चल जाएगा।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
3,015 total views, 1 views today