सहायक संगठन बने गरीबों का मशीहा क्लिक करें और जाने।
NTL/पटना:- आज़ दिनांक 7 अक्टूबर को “ठाकुर प्रसाद कम्यूनिटी हॉल” किदवईपूरी मे “सहायक ” संगठन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर क़ा आयोजन किया गया !
डॉक्टर विकास सिंह , सीनियर कंसल्टेंट कार्डियोलोजिस्ट A4 हॉस्पिटल,राजेश्वर हॉस्पिटल
के नेतृत्व में 10 सदस्यीय डाक्टरो ने लगभग 400 मरीजो क़ा निःशुल्क जाँच किया!
ह्रदय रोग , और आँख के मरीजो की संख्या ज़्यादा रही ! जिस तरह से समाज मे अपने स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं उससे यह बात जगज़ाहिर हैं की अभी भी लोग अच्छेकार्यक्रम में कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर विकास सिंह (4A हार्ट हॉस्पिटल) ,वार्ड 25 पार्षद रजनीकांत जी, दीघा विधायक श्री संजीव चौरसिया जी भी शामिल हुए थे। संगठन के प्रति भरोसा जता रहे हैं ! “सहायक “संगठन के प्रति जिस तरह से भरोसा बढ़ा हैं आनेवाले समय मे जिम्मेदारिया भी बढ़ेगी !
संयोजक वासुदेव किशोर सहाय ने बताया की आनेवाले वक़्त मे संगठन स्लम बस्ती , विद्यालय तथा ऐसे जगह पर कैम्प लगाकर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान चलाएगी जहा हमारी और उनकी आवश्यकता हैं ! स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत के परिकल्पना पर
“सहायक “संगठन खरा उतर रहा हैं ! इस कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन हेतु कार्यकर्ताओ को तहेदिल से बधाई !
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार
नेशनल टुडे लाइव पटना, बिहार
796 total views, 1 views today