वासेपुर का आतंक एक बार फिर से छाया क्लिक करें और जानें।
धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के गुंडे एक बार फीर अपना आतंक का रोब दिखाना चाहते थे,नया बाजार रमजान मंजिल के मोटर पार्ट्स व्ययसाय शोहेब आलम पर लेकिन ऐसा हो नही सका।बार बार धमकी मिल रही थी।धमकी के घबराकर शोहेब आलम ने दिनांक-01-05-18 की शाम में बैंक मोड़ थाना वासेपुर गैंग के सदस्यों के खिलाफ लिखित शिकायत दिये।जिसमे अपराधी सरगना फहीम खान के पुत्रों इक़बाल और रज्जन एवं भांजा पर जमीन रजिस्ट्री कर देने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया था। आरोप पर तुरंत करवाई करते हुए।बैंक मोड़ थाना कांड सं0-121/18 दिनांक 01-05-18 धारा-386/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
बैंक मोड़ पुलिस ने तुरंत फहीम का भाई पूर्व पार्षद इम्तियाज़ खान, और फहीम का भांजा गुडविन को जेल भेज दिया।
गुडविन पर पहले से भी कई मामले दर्ज है। बैंक मोड़ थाना प्रभारी शमीम खान ने मीडिया को बताया पूर्व पार्षद इम्तियाज खान सफेद पोश है। इस पर वासेपुर गैंग के अपराधियों तथा भू स्वामी शोहेब आलम को अपने घर मे बुलाकर उस पर धमकी दिलवाने का आरोप है।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव।
2,469 total views, 1 views today