वासेपुर की बेटी ने किया कमाल क्लिक करें और जानें।

मैट्रिक परिछा 2018 की धनबाद जिला टॉपर वासेपुर की बेटी खुशनुमा तहसीन को उसकी अपार सफलता पर वासेर के समाजसेवी एवम शिक्षा वर्ग के लोग विशेषकर हाजी ज़मीर आरिफ, अबू तल्हा, अनवर अली, मो आसिफ, मो ज़मीर, सोहेल कुरैशी, तारिक सर एवम अन्य ने जिला टौपर और उनके परिवार वालो से मुलाकत कर बुके एवम तोहफा देकर सम्मानित किया और बधाईया दी। मौके पर अपस्थित हाजी ज़मीर अरीफ ने कहा की ईस बच्ची ने ना सिफृ वासेपुर बल्कि हम समस्त धनबाद वासियो को गर्वन्वित करते हुए हमे ईद का एक नायाब तोहफा दिया है तथा हम सभी खुशनुमा की कुशल मंगल एवम उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और दुआ करते हैं कि ये आगे चल कर अपने भारत देश का भी नाम रोशन करे |

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

न्यूज़ के लिए संपर्क करे: 7255805585

2,157 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *