वासेपुर की महिला भी किसी से कम नही, क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट : सरताज
धनबाद : अन्तररास्ट्रीय महिला दिवस पर वसेपुर की महिला भी कम नही अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर पुरे झारखंड में में अपना नाम रौशन कर रही है।
पहला नाम फिरदोश खान, दुसरा नाम जुली बाजी आज अपने दम पर पुरूषो से आगे है,
जुली बाजी का नाम ही काफी है वासेपुर में लोग उनके पास जाते हर सम्सया लेकर जुली बाजी उनलोगो की सम्सया सुन हल भी करती है, महिला होकर वासेपुर अपने नाम का छाप छोड़ दी आज बच्चे बुढ़े सभी जुली बाजी के नामो का गुन गाते है, क्यू की जुली बाजी ने अपने मेहनत से ये सब हाशिल की है। वही दुसरा नाम फिरदोस खान का है, फिरदोस खान के बारे में बता दू अपनी मेहनत और लगन से वासेपुर सहित पुरे जिले में महिलाओ के लिए आइकन बन गई है उनका सोच ये है की महिला भी हर काम कर सकती है उन्होने ये साबित कर के दिखा दिया है, वासेपुर में 86 ब्यूटी lounge खोल कर महिला को आगे बढाने का काम सुरु की है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,757 total views, 1 views today