वासेपुर के युवक ने किया वो काम जिन्हें जान कर हो जायेगे हैरान।
*
धनबाद। बिहार में सिविल जज चयन परीक्षा में सफल हुए वासेपुर के मो अफजल को सम्मानित किया गया। अफजल की सफलता पर पूरे वासेपुर में खुशी का माहौल है।
गुरुवार को पार्षद निसार आलम ने अफजल को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने मो. अफजल की हौसला-ए-अफजाई करते हुए कहा कि इस होनहार ने साबित कर दिया की वासेपुर की पहचान सिर्फ गैंग्स ऑफ वासेपुर नहीं है, यहां आईपीएस और जज भी लोग बनते हैं। वासेपुर के नौजवान छात्रों को भी पढ़ाई में दिलचस्पी लेनी चाहिए। मौके पर एजाज अहमद, रज्जन मतीन, जावेद खान, मुफ़्ती शाहिद, नौशाद शहेब, फारुख खान, खुर्शीद खान मुखिया, मशकुर साहेब, शकील अहमद, नौशाद आलम उपस्थित थे।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।3
1,251 total views, 1 views today