वासेपुर के विकास में खिला कमल विधायक राज सिन्हा का जोरदार स्वागत क्लिक करें और जाने पूरी खबर

NTL NEWS

धनबाद:वार्ड संख्या-14 स्थित गुलज़ारबाग मोहल्ले में विधायक मद से निर्मित 500 फिट नाली एवं वार्ड संख्या-17 स्थित धनबाद सिटी स्कूल के समीप बनी नयी सड़क का उद्घाटन आज धनबाद विधायक राज सिन्हा के द्वारा किया गया। इस उपलक्ष्य में गुलज़ारबाग की जनता द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में विधायक राज सिन्हा का ज़ोरदार स्वागत एवं अभिनंदन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष बब्लू फरीदी ने की तथा संचालन हाजी ज़मीर आरिफ ने किया।
जनता के द्वारा विधायक के समक्ष गुलज़ारबाग में पानी के लिये शीघ्र पाईप लाइन बिछाने की मांग और मारूफगंज में सड़क निर्माण के लिये आवेदन भी सौंपा गया।
विधायक राज सिन्हा ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा की बहुत जल्द ही गुलज़ारबाग को पानी मिलेगी और मारूफगंज में सड़क का निर्माण होगा। साथ ही आगामी विधान सभा के मद्देनज़र विधायक ने लोगों से वोट की भी अपील की।
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता गज़नफर खान, मनोज सिंह, समाजसेवी जुली खान, ईरफान आलम, सद्दाम हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष रूप से बबलू फरीदी, हाजी ज़मीर आरिफ, मुख्तार खान, सैफ अली खान, अली आज़म, अफरोज़ आलम, शाबीर शेख, मेराज खान, सईद खान, अफज़ल अंसारी, आरिफ हुसैन, रिजवान खान, सोनू खान, लडडन खान, बाबू इराकी, गुड्डू खान, चांद कुरैशी, मो. मेराज सहित गुलज़ारबाग सोशल वेलफेयर कमिटी के सारे सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

NATIONAL TODAY LIVE

6,185 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *