वासेपुर के समाज सेवी मिले प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी से क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद:भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी व रिटायर्ड शिक्षिका जसोदा बेन का धनबाद का दो दिवसीय दौरा आज सम्पन्न हुआ और आज सुबह वो दूरंतो एक्स्प्रेस से कोलकाता के लिये रवाना हुई और कोलकाता से हवाई यात्रा के माध्यम से वो दिल्ली के लिये रवाना होंगी। इस मौके पर वासेपुर के समाजसेवी मुख्तार खान और हाजी ज़मीर आरिफ ने जसोदा बेन को फूलों का गुलदस्ता दे कर उनके मंगलमयी यात्रा की कामना की।
जसोदा बेन ने बताया की उनका ये धनबाद भ्रमण बहुत ही अच्छा रहा और यहां के लोगों ने उन्हें जो प्यार और सम्मान दिया है उसे वो कभी नहीं भुला सकती। धनबाद के लोग काफी अच्छे और विनम्र हैं। जसोदा बेन अपने इस दो दिवसीय दौरे में किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि में न तो शामिल हुई और ना ही उन्होंने किसी राजनीतिक व्यक्ति से मिलना स्वीकार किया। उनकी इस यात्रा में उनके भाई अशोक मोदी भी शामिल थे।
आज सुबह उन्हें धनबाद स्टेशन पर विदा करने वालों में मुख्य रूप से श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी हरेन्द्र सिंह, समाजसेवी मुख्तार खान, रजनिश कुमार, हाजी ज़मीर आरिफ एवं धनबाद थाना प्रभारी सहित कई प्रशासनिक लोग भी उपस्थित थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
792 total views, 1 views today