वासेपुर पार्षद को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस रातभर घर के बाहर डंटी रही
पार्षद को मिली धमकी,रातभर वासेपुर में पुलिस का पहरा।
धनबाद।वासेपुर के पार्षद निसार आलम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। पार्षद को धमकी मिलने के बाद धनबाद से लेकर रांची तक पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। सोमवार की देर रात तक डीएसपी लॉ एंड आर्डर नवल शर्मा के नेतृत्व में बैंक मोड़ और भूली पुलिस पार्षद के वासेपुर स्थित घर के बाहर डटी रही। गश्ती और टाइगर जवान रातभर क्षेत्र में पहरा देते रहे।जानकारी के अनुसार किसी ने पार्षद को फोन पर धमकी दी थी कि उनके घर पर आकर उनकी हत्या कर देगा। मामले की जानकारी आइजी मुरारी लाल मीणा तक पहुंच गई। आइजी को खबर मिलने के बाद धनबाद पुलिस रेस हो गई। आनन-फानन में डीएसपी पुलिस बल के साथ पार्षद के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पूरे मामले में पीड़ित पक्ष और पुलिस कुछ बोलने से परहेज कर रही है। पुलिस मोबाइल सीडीआर के सहारे धमकी देने वाले तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि धमकी का यह प्रकरण गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़ा हुआ है। हालांकि वासेपुर में धमकी की बात कोई नई नहीं है।लेकिन मामला एक जनप्रतिनिधि से जुड़ा होने के कारण पुलिस के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। पुलिस किसी भी सूरत में इस मामले में कोताही नहीं बरतना चाहती है। माना जा रहा है कि पुलिस आरोपी तक पहुंच चुकी है और उसे दबोचने के प्रयास किए जा रहे हैं।
1,340 total views, 3 views today