वासेपुर में निकला क्लिक करें और जानें।
देश भर में बढ़ रही मॉब लिंचिंग नामक अपराधिक घटनाओं के विरोध में वासेपुर के आम नागरिकों के द्वारा वासेपुर से श्रमिक चौक रांगाटांड़ तक एक शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया जिस की अध्यक्षता हाजी ज़मीर आरिफ एवं अनवर अली ने की !
कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे हाजी ज़मीर आरिफ एवं अनवर अली ने कहा की हमारे इस कैंडल मार्च का मुख्य उद्देश्य ये है की अपने भारत देश में अमन, सुख, चैन, शान्ति, समृद्धि, सौहार्द, एवं विकास का माहौल कायम हो और देश की एकता अखंडता के साथ साथ अपनी आपसी भाईचारा भी बनी रहे और ऐसे कानून लाये जाने की आवश्यकता है जिससे इस प्रकार की गैर कानूनी तरीके से हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और किसी भी निर्दोष व्यक्ति को अपनी जान न गवानी पड़े !
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी ज़मीर आरिफ, अनवर अली, बैभव सिन्हा, मुख़्तार खान, राशिद रज़ा अंसारी, रजनीश कुमार, एजाज अली, गुड्डू खान, मुजतबा खान, अबू तल्हा, अबू दर्दा, फहीम खान, सैफ अली खान, बाबर खान, दीपक कुमार, राहुल दुबे, विकाश दुबे, मनीष कुमार एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे !
नेशनल टुडे लाइव
Con: 7255805585
संतोष यादव
857 total views, 1 views today