वासेपुर समसी काम्प्लेक्स मैं हुआ क्या।
समसी काम्प्लेक्स…वासेपुर…आरा मोड़ में तहफ़्फ़ुज़-ए-शरीयत कमिटी धनबाद के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का अयोजन किया गया…जिसमे 31-12-17 को silver Dove स्कूल ग्राउंड एक कर्यक्रम जनसभा का आयोजन किया जा रहा है जिस में अमरीका द्वारा यरुसलम को इस्राइल की राजधानी घोषित किए जाने के विरोध किया जाएगा और इस्लाम धर्म की बहुमूल्य मस्जिद….मस्जिद-ए-AQSA…के खिलाफ अमरीकी साजिश का
विरोध किया जाएगा…प्रेस वार्ता को संम्बोधित करते हुए सोहराब खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत ने अमरीका के विरोध वोटिंग की है जसके लिए भारत की सरकार और विदेश मंत्रालय का हम आभार व्यक्त करते हैं…आज की प्रेस वार्ता को…मौलाना नौशाद…मौलाना यूनुस रज़ा…मौलाना अफ़रोज़…मसकुर आलम…परवेज़ अख़्तर…नेसार आलम…राशिद रज़ा…परवेज़ आयुब्बी…सोहराब खान…फारूक खान ने संम्बोधित किया…!!!*
रिपोर्ट: सरताज खान
छायाकार: संतोष यादव
771 total views, 3 views today