विकलांगता दिवस के अवसर पर हुआ कुछ ऐसा कि जानकर हो जाएंगे हैरान क्लिक करें और जानें।
NTL NEWS:: अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस के अवसर पर पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने निकाली ” जागरुकता रैली”
दिनांक 3 दिसम्बर 2018 सोमवार के दिन नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने पहला कदम स्कूल धनसार से बैंक मोङ चौक तक “जागरुकता रैली ” का आयोजन किया।इस रैली में लगभग 100 से भी अधिक बच्चे,शिक्षकों तथा अभिभावकों ने हिस्सा लिया ।आयोजन के मुख्य अतिथि बैंक मोङ थाना प्रभारी माननीय शमीम अहमद किनान जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । शमीम जी ने पहला कदम के कार्यो की भरपूर प्रशंशा की । मूक एवं बधिर बच्चों ने गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति की ।तत्पश्चात खुशबू कुमारी ने साइन लेंग्वेज में आज के दिन की स्पीच दी।मौके पर शक्ति मंदिर के अध्यक्ष श्री ऐस.पी.सौंधी जी,श्री सोमनाथ प्रुथी जी तथा व्यवसायी श्री राकेश कुमार आनंद जी उपस्थित हुए ।बच्चों ने जागरुकता रैली के माध्यम से अपने अस्तित्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई नारे लगाए।जैसे – “विकलांगता अभिशाप नही है ” ” हम भी हैं आप से ,हमें मौका तो दिजीए”। इत्यादि नारों से बच्चों ने अपने अधिकारों की अभिव्यक्ति की ।आज के आयोजन में पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।इस हेतु पहला कदम परिवार आभार व्यक्त करता है।दिव्यांग बच्चों के अधिकारों को लेकर जागरुक अभिभावकों ने तत्परता से रैली में हिस्सा लिया।आज उपस्थित सभी गणमान्य अतिथिगण ने अपना पूर्ण सहयोग देते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता प्रदान की ।पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी तथा प्राचार्या श्रीमती पिंकी शर्मा जी के दिशा-निर्देश से पूरी टीम ने अपना सक्रीय योगदान दिया।तथा बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।पहला कदम के निरंतर बढ़ते क़दम निश्चित ही यथाशीघ्र दिव्यांगो का भविष्य संवारने में सहायक होंगे।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
509 total views, 1 views today