विकास जी हमारे क्षेत्र के रक्तदाताओ के लिए मिशाल है क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
धनबाद:काजल दास ,डिलीवरी पेशेंट जिनका हेमोग्लोबिन कम हो जाने के कारण डॉक्टर ने तत्काल में एक यूनिट O+ चढ़ाने के लिए कहा । परिजन कल से ही रक्त के इंतजाम में लगे थे पर नही कर पाए घर मे भी कोई ऐसा सदस्य नही था जो डोनेट कर सके । मुझे इसकी जानकारी सूरज दास के माध्यम से मिली मैंने तुरंत हमारे क्षेत्र के सबसे सक्रिय रक्तदाता ओर ब्राह्मणडीहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विकास पासवान जी को फ़ोन लगया विकास जी ने अपनी व्यस्तता के बाबजूद रात 9 बजे श्री राम क्लीनिक पुहंच कर रक्तदान किए । विकास जी हर तीन महीने में रक्तदान करते हैं और लोगो को भी प्रेरित करते हैं।विकास जी हमारे क्षेत्र के रक्तदाताओ के लिए मिशाल है जो बिना किसी जिझक के तुरंत रक्तदान करने को तैयार हो जाते हैं। मैं विकास जी के इस सेवा भाव को कोटि कोटि नमन करता हूँ।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
808 total views, 2 views today