विकास पदाधिकारी ने की खुदकुशी, या साजिश जानने के लिए क्लिक करें।

धैया( धनबाद)।सिटी सेंटर के आवासीय 106 नम्बरअपार्टमेंट में रह रहे सुदीप बोस की मृत्यु बायां हाथ के नस काटने से हो गई।मृतक हावड़ा मोटर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा चार में वतौर विकाश पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।उनकी उम्र लगभग 51 वर्ष थी।उनकी पत्नी अनिता घोष भी एल आई सी शाखा एक मे कार्यरत हैं।श्रीमती घोष ने पुलिस को बताया कि मैं किडनी ट्रांसप्लांट का मरीज हूँ।मैं रूटीन चेकअप के लिए कलकत्ता अपने पति और बेटे के साथ गई थी।बीते रात को लोटी और रात में खाना खाने के बाद पिता और पुत्र एक कमरे में सौ गये और मैं अलग कमरे में सोई थी।सुबह छः बजे चाय पीने के लिए पति को उठाने के लिए रूम में गई तो देखा कि जमीन लहू लुहान है और पति मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है।बायां हाथ का नस कटा हुआ है और शरीर के कई भागों में खून का निशान था।पति की मौत किस कारण हुई इस संबंध में वे कुछ बताने में असमर्थ थी। रूम से एक रेजर मिलने की सूचना है।इसकी सूचना शाखा प्रबंधक संजीव कुमार,सहायक शाखा प्रबंधक मिथिलेश कुमार पुष्कर के अलावे शाखा के कई विकास पदाधिकारी को दी गई।खबर मिलते ही काफी संख्या में विभागीय साथी घटना स्थल पर पहुँच गये।लोगो मे चर्चा है कि मृतक शांति स्वभाव प्रवृति के थे।किसी से भी उनका मन मुटाव नही था।आखिर इतना बड़ा स्टेप लेने के पीछे कुछ बात जरूर होगी।कोई भी व्यक्ति हत्या तभी करती है जब वो जिंदगी से तंग आ चुकी होती है।पुलिस इस मामले को गहराई से छानबीन कर रही है।मृतक को पोस्टमार्टम के लिए पी एम सी एच भेज दिया गया है।घटना की खबर मिलते है विकास अधिकारी दीपक कुमार सिंह, संजय झा, जियाउल रहमान,राजेश शर्मा,कुणाल कुमार,अरबिंद कुमार,जे पी दत्ता,सुदीप चटर्जी,विवेक कुमार,शाखा एक के हेमंत मिश्रा के अलावे कई विकास अधिकारी मौजूद थे। लिआफी शाखा चार के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, सचिव वाई के वर्णवाल, उपाध्यक्ष संजय निकुंभ, उपाध्यक्ष ए एच अंसारी ,संयुक्त सचिव सुरजीत राय, भोला पांडेय,के अलावे कई लोग मौजूद थे।

नेशनल टुडे लाइव

Www.nationaltodaylive.com

1,737 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *