विक्की हत्याकांड में आरोपी ने किया था सरेंडर,माँगा गया तीन दिनों का रिमांड।
विक्की मर्डर केस में टुन्नू के बेटे अमन का मांगा गया रिमांड।
वासेपुर में 28 अगस्त की शाम को हुई विक्की की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी टुन्नू खान के बेटे अमन और उसके दोस्तों का रिमांड मांगा है।आज शुक्रवार को पुलिस कि अर्जी पर सुनवाई होगी। दो दिन पहले अमन उर्फ अफजल, उसके दोस्त जीशान अहमद और अल्ताफ खान ने विक्की मर्डर केस में कोर्ट में सरेंडर किया था। बैंक मोड़ पुलिस ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिनों के रिमांड पर देने की प्रार्थना की। कोर्ट में गुरुवार को पुलिस के आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरेंडर के बाद तीनों न्यायिक हिरासत में बंद हैं। माना जा रहा है कि पुलिस तीनों से हत्या का कारण पूछेगी। पूछताछ के दौरान हत्या में प्रयुक्त हथियार के संबंध में भी पुलिस उनसे जानकारी मांगेगी। पुलिस हत्या का कारण प्रेम त्रिकोण मान रही है।पुलिस को अनुमान हैं कि पूछताछ के बाद कई बातें सामने आएगी।
★रिपोर्टर:-सरताज खान।
721 total views, 1 views today