विदेश भेजने और नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से लाखों की ठगी ।
धनबाद।इन दिनों धनबाद शहर में विदेश भेजने और नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों युवाओं से लाखो रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है.
धनबाद बैंक मोड़ स्थित श्रीराम प्लाजा में यह फर्जीवाड़ा भगवती इंटरनेशनल कार्यालय से संचालित हो रहा था.
युवाओं को न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों में भेजने के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा था. कंपनी ने युवाओं से पहले 15- 15 हजार रूपये लिए था. लेकिन काम कुछ नहीं हो रहा था। 15 हजार लेकर युवाओं को सिर्फ कई बहाने बनाकर बरगलाया जा रहा था.
जिसके बाद पीड़ित संजय सरकार जो आसनसोल का रहने वाला है और मो0 तारिक, शेख सरफराज जो धनबाद के रहने वाले हैं। इन्होने बैंक मोड़ थाना में इसकी शिकायत की थी, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय पंहुची। लेकिन इस दौरान ही संचालक सरबजीत सिंह और कर्मी वंहा से भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है।पर नौकरी के नाम पर ठगी का मामला बेरोजगार युवकों से काफी सामने आ रहा हैं।
1,284 total views, 1 views today