विधानसभा चुनाव से पहले भिड़े इन दो पार्टी के समर्थक कई राउंड चली गोली क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
CRIME NEWS
धनबाद:देश की कोयला नगरी में विधानसभा से पहले चुनावी माहौल की बु आने लगी जी हा में आप को बता दु की BJP पार्टी का दबंग विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक और देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस नेता जेलेश्वर महतो के समर्थक के बीच खूनी संघर्ष घनबाद जिला अंतर्गत लोयाबाद थाना क्षेत्र का कनकनी इलाका सोमवार की रात रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. कनकनी मे ढुल्लू व जलेश्वर समर्थक आपस में भिड़ गए. इस खूनी संघर्ष मे कई राउंड फायरिंग और बम बाजी हुई. घटना में कनकनी निवासी बीसीसीएल ठेकेदार प्राण चौहान की जांघ मे गोली लगने की बात कही जा रही है।
संघर्ष में सदेश चौहान, सुरज मंडल सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. वहीं मामले को लेकर दोनो पक्ष जलेश्वर व ढुलू समर्थको ने देर रात लोयाबाद थाने का घेराव कर सड़क जाम कर दिया और विरोध जताया. दोनों एक दूसरे पक्ष के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर डीएसपी लॉ एंड आर्डर मुकेश कुमार लोयाबाद थाना पहुंचे और मामले को शांत कराया. घटना की लिखित शिकायत दोनों पक्षों द्वारा की गई है।
घटना वर्चस्व को लेकर बताई जा रही है. घटना के बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति कायम है. वहीं घटना की सूचना पाकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो मंगलवार को कनकनी पहुंचे और कहा की जलेश्वर महतो के गुर्गे गोली और बम चलाकर दहशत फैलाना चाहते हैं. पुलिस प्रशासन इसके खिलाफ कार्रवाई करे अन्यथा टाईगर फोर्स आंदोलन को बाध्य होगा।
इधर, विधायक ढुलू महतो के बयान पर पूर्व विधायक जलेश्वर महतो ने कहा कि ढुलू समर्थक आतंक फैलाना चाहते हैं. ढुलू को गुडंई का सर्टिफिकेट मिला हुआ है. ढुलू समर्थको ने हमला बोल हमारे समर्थको को घायल कर दिया है. पुलिस उनके उपर कारवाई करे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,392 total views, 1 views today