विधायक ने किया नेत्र जाँच शिविर का शुभारंभ,सैकड़ों लोगों ने करवाया जाँच।
धनबाद।सम्पूर्ण भारत में सभी टोल प्लाजा पर आयोजित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (NHAI) के माध्यम से बरही टोल प्लाज़ा पर भारत सरकार के द्वारा 2 से 6 अक्टूबर तक रोड पर एसिडेंट की रोक -थाम में आँखो की महत्व को समझते हुए नेत्र कैंप का आयोज़न श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय सरायढेला के द्वारा किया गया।इस शिविर में जाँच के साथ-साथ लोगों को अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं के बारें में भी जानकारी दी गयी।
इस शिविर में 290 लोगों की आँखों की जाँच की गई। एसएनसी की टीम द्वारा सभी आये लोगों की आँखों की जाँच की गई। कार्यकर्म की शुरुआत बरही विधायक मनोज यादव ,NHAI के प्रोजक्ट डायरेक्टर तथा श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय से सोमेन दा,अली,प्रभात,रुपेश , प्रति,का सराहनीय योगदान रहा।
682 total views, 1 views today