विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कही बड़ी बात क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS . CON: 7909029958
NTL: एंकर-झारखंण्ड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ के संरक्षक सह बेरमो से भाजपा विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि हमारे समाज का आज झारखंण्ड के सभी 24 जिलों में संगठन का स्वरूप है. हर विधान सभा क्षेत्र में 8 हजार से लेकर 40 हजार तक हमारी आबादी है। हम धनबाद, गिरीडीह, कोडरमा जैसे लोक सभा सीट जितने की क्षमता रखते है। इसके साथ साथ बोकारो, पोड़ैयाहाट, कोडरमा, गिरीडीह कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र है जहाँ से हम चुनाव जीत सकते है. वर्ष 2004 में भाजपा से टिकट मिला हमने बेरमो से जीत कर दिख दिया। श्री बाटुल ने उक्त बांते यहाँ न्यू टाउन हॉल में पत्रकारों से बातचीत में कही. शनिवार को महासंघ द्वारा आयोजित अधिकार महाजुटान कार्यक्रम में श्री बाटुल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। देश में साढ़े पांच प्रतिशत की आबादी के बावजूद नहीं है संसद में समाज का कोई प्रतिनिधित्वकर्ता। उन्होंने आगे कहा कि आजादी के 72 सालो में भी आज भी समाज से एक भी व्यक्ति संसद का प्रतिनिधित्व करने वाला नहीं है. जब्कि देश के अंदर कुम्हार जाति की आबादी साढ़े पांच प्रतिशत तक है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
633 total views, 1 views today