विरसा समिति सिंदरी में मार्क्सवादी युवा मोर्चा की एक सभा क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

धनबाद:  विरसा समिति सिंदरी में मार्क्सवादी युवा मोर्चा की एक सभा हुई ।जिसकी अध्यक्षता कामरेड राजीव मुखर्जी एवं संचालन नृपेंद्र झा ने किया । सभा में विभिन्न दलों को छोड़कर संजय कुमार राय के नेतृत्व में शंकर साहू विपिन साहू रामाशंकर यादव सूरज ठाकुर मोहम्मद शाहनवाज दीपक साहू अभिषेक राय बंगाली यादव उत्तम यादव कमल चौधरी सोनू कुमार दीपक बावरी राजकुमार राहुल बावरी सुशील यादव समेत दर्जनों साथियों ने मार्क्सवादी युवा मोर्चा एवं मासस पर आस्था रखते हुए ज्वाइन किए हैं।सभी साथियों को कामरेड बबलू महतो ने माला पहनाकर स्वागत किया किये। साथियों ने एक स्वर में कहा कि सिंदरी में यदि संघर्ष को आगे बढ़ा सकता है तो एकमात्र मार्क्सवादी युवा मोर्चा और मासस ही कर सकता है पूरा सिंदरी ठेकेदार और दलालों का चरागाह बनता जा रहा है इसके चंगुल से निकालकर सिंदरी को मजदूर नगरी के रूप में स्थापित करना है जहां श्रम को उचित सम्मान मिले। सभा को संबोधित करते हुए मासस जिला अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी सोच के प्रति युवाओं में आस्था एक नए विकल्प के रूप लेगी। आने वाला दिन सिंदरी में लाल लहर पैदा करेगा। सभा को इनके अलावा मार्क्सवादी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अध्यक्ष बबलू महतो, सिंदरी नगर अध्यक्ष अरुण महतो सचिव छोटन चटर्जी कामरेड सुरेश प्रसाद संतोष रवानी सुनील महतो राजू महतो शीतल दत्ता रोहित महतो रवि महतो असीम बावरी प्रतिमा कुमारी गुड़िया कुमारी मौसम कुमारी नेहा मोदक उत्तम कुमार यादव अभिषेक राय विपिन लाल साहब अरविंद कुमार यादव हरिनाथ यादव विवेक बावरी राहुल कुमार बाउरी सोनू सिंह आकाश महतो तपन कुमार रवानी देवाशीष पांडे भोलानाथ रवानी आदि ने संबोधित किया।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

1,862 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *