विशाल बाल्मीकि से 10000 रंगदारी नही देने पर अंजाम मौत क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
Dhanbad: कोरिया बांध निवासी विशाल बाल्मीकि ने सरिया थाने में लिखित शिकायत देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है वह आपको बताते चले कि विशाल बाल्मीकि ने लिखित आवेदन में कहा कि उसके मोबाइल में दिनांक.06.3 .2019 को मोबाइल नंबर 86515 87461
लगभग 3:00 बजे दोपहर में फोन आया फोन करने वालों ने विशाल बाल्मीकि से 10000 रंगदारी की मांग की और कहा कि 2 दिनों के अंदर अगर वह पैसा नहीं देते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी बात जो भी हो पूरा मामला क्या है यह तो पुलिस के अनुसंधान के बाद ही पता चल पाएगा
बहरहाल विशाल बाल्मीकि ने सरिया उठाने में रंगदारी का मामला दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
707 total views, 1 views today