विहिप बजरंग दल केंदुआ द्वारा बैठक कर विभिन्न खण्डों का किया गया निर्माण।
केंदुआ(धनबाद)। रविवार को विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल द्वारा केन्दुआ प्रखंड रानी सती मंदिर में बैठक किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सोमेश्वर भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बैठक में विशेष रूप से विभाग सह मंत्री कमलेश सिंह उपस्थित थे।
बैठक में निम्न खंडों का निर्माण किया गया – मुनिडिह , लोयाबाद , बासजोड़ा , भागाबान्ध , कोसतौर , बहेडिया , एकडा किया गया और केन्दुआ प्रखंड में मात्री शक्ति का भी गठन किया गया।बैठक में विहिप उपाध्यक्ष विद्यानंद मिश्रा , विहिप मंत्री सुमित माली , मिना भारती , प्रमुख अनिल , जितेंद्र , टुनटुन , आशीष , सुरज अजय , रोहित , आनंद , अभीषेक , सुभाष , रूपेश मुन्ना राधे , विकास व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर:-सरताज खान
छायाकार:-संतोष कुमार यादव
1,081 total views, 1 views today