वैभव सिन्हा और मो. मोईन रजा पीड़ित परिवार से मिलकर कहा मिलेगी फाँसी की सजा।

धनबाद।काँग्रेस पार्टी धनबाद के नगर अध्यक्ष और झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच के राष्ट्रीय सचिव मो. मोईन रजा शुक्रवार की सुबह मटकुरिया छात्रा हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे।परिजनों से मिलकर वैभव सिन्हा ने सांत्वना दी और कहा कि इंसाफ जरूर मिलेगा।आरोपी को फाँसी की सजा जरूर होगी।इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी की सजा सिर्फ और सिर्फ फाँसी ही होगी।समाजसेवी मोईन रजा ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की और परिजनों को यह विश्वास दिलाया कि आरोपी बच नहीं पायेगा।उसे फाँसी की सजा मिलनी ही हैं।


छात्रा के परिवार वालों से मिलकर सद्भावना व्यक्त करते हुए धनबाद नगर कांग्रेस के अध्यक्ष वैभव सिन्हा के साथ में सामाजिक कार्यकर्ता मो.मोईन रजा,शादाब कमाल सामाजिक कार्यकर्ता एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार दुबे,राहुल कुमार दुबे, पवन टाइगर समेत अन्य लोग उपस्थित उपस्थित थे।

रिपोर्टर:-सरताज खान

★छायाकार:-संतोष कुमार महतो

1,871 total views, 2 views today

One comment

Leave a Reply to Raeesh khan Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *