वॉर्ड पार्षद विनोद गोस्वामी ने जनता की समस्या से कर्मचारियों को कराया अवगत क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

कतरास। पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में कतरास जलापूर्ति योजना के द्वारा हो रहे पानी का संचालन सही रूप से कुछ दिनों से नही हो रहा हैं। इसकी शिकायत पार्षद विनोद गोस्वामी से स्थानीय लोगो ने किया था।उसी के संदर्भ में पार्षद विनोद गोस्वामी ने पीएचईडी बाघमारा अवर प्रमंडल 2 के सहायक अभियंता सोमर मांझी, अनिल समद कनीय अभियंता कतरास जमुनिया जलापूर्ति के संचालक अभय कुमार सिन्हा के इंचार्ज एस मजूमदार को वार्ड में बुलाकर हो पानी की हो रहे समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही समाधान के लिये संयुक्त रूप से निरक्षण किया गया और लोगो से मिलकर जायजा लिया।इसमें पाया गया कि जगह जगह पानी का पाइप लाइन लीकेज होने के कारण पानी सही रूप से लोगो को नही मिल रहा है। खानोंडीह बाघमारा डुमरा सिनवार टांड कतरास टाण्डा बस्ती मिश्रा टोला गुहिबांध तक पाइप लीक है साथ ही साथ टण्डा दिलावर नगर ,तिलाटांड़ ,कतरास बाजार में सही रूप से लोगो को पानी नही मिल रहा हैं।लोगो का कहना है कि जब से श्यामडीह में बने पानी का टँकी से कतरास बाजार का कनेक्शन दिया गया। तब से ही पानी सुचारू रूप से नही मिल रहा है। पार्षद श्री गोस्वामी ने कहा कि पूर्व की भांति लोगों को पीने का शुद्ध पानी मीले नही तो आंदोलन किया जाएगा। श्री गोस्वामी ने जल्द ही सभी समस्याओं को दूर करने के लिये कहा इस पर श्री मांझी ने कहा कि जल्द ही बताए गए समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा।इसके लिये उन्होंने अपने कनीय अभियंता एवम कतरास जलापूर्ति के संचालक एस मजूमदार को कई निर्देश दिये है।
इस मौके पर अजय सिंह मनोज तुरी रवि कुमार अजय शर्मा अली हुसैन शिव जी हज़ारी बाबू खान मीकू सिंह राजीव कुमार कौशल कुमार मुकेश कुमार किशन यादव राज कुमार विमल यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

1,571 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *