व्यापार की आड़ में पाकिस्तान से अवैध हथियारों, मादक पदार्थों को भारत में लाते हैं क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS .CON:7909029958 .SANTOSH YADAV

गृह मंत्रालय ने लोकसभा चुनावों को मद्देनजर भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले सीमा पार व्यापार को 19 अप्रैल से रोकने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि, सरकार की ओर से यह कदम आतंरिक सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। एनआईए को अपनी जांच में पता चला है कि, कई अलगाववादी औऱ प्रतिबंधित संगठन इस सीमा व्यापार की आड़ में पाकिस्तान से अवैध हथियारों, मादक पदार्थों को भारत में लाते हैं।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि कल यानी 19 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर में LoC पर व्यापार बंद रहेगा। अवैध हथियारों, मादक पदार्थों और नकली मुद्रा के लिए पाकिस्तान आधारित तत्वों द्वारा एलओसी व्यापार मार्गों का दुरुपयोग करने की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार द्वारा यह कार्रवाई की गई।

मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, एनआईए द्वारा कुछ मामलों की चल रही जांच के दौरान, यह सामने आया है किकि एलओसी के रास्ते होने वाले व्यापार में कुछ चिंताजनक व्यापारिक कार्यों को अंजाम देने वाले लोग आतंकवाद / अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से बहुत करीब से जुड़े हैं। जो उनकी भारत को अस्थिर करने में मदद कर रहे हैं।

धनबाद का No 1 न्यूज़ पोर्टल।

679 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *